Coronavirus : देश में मरीजों की संख्या 90 हजार के पार, अब तक कुल 2872 मौतें | वनइंडिया हिंदी

2020-05-17 902

Corona virus cases have seen the highest bounce in India in a day. On May 16, 4987 cases of COVID-19 were reported. This is the highest figure in a day. With this, the figure of corona virus cases in India has crossed 90 thousand. These cases are more than in China, where the first case of corona virus was registered in the whole world. There have been a total of 90,927 cases of corona virus in the country. Out of this, there are 53,946 active cases. 34,108 people have been cured and 2872 people have died.

भारत में कोरोना वायरस के केसों में एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है. 16 मई को COVID-19 के 4987 केस रिपोर्ट किए गए. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.

#Coronavirus #Covid19

Videos similaires